फतेह लाइव, रिपोर्टर

आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह को आदर्श आचार संहिता कांड संख्या 650 /2020 थाना सीतारामडेरा मामले में प्रथम श्रेणी प्रिया कुमारी लाला के न्यायालय ने बरी कर दिया है. बताते चलें कि उक्त मामले की पैरवी अधिवक्ता अखिलेश सिंह ने किया. बताया कि राजनीतिक जीवन में बेवजह के भी मुकदमे खाने पड़ते हैं और लंबे अंतराल के बाद जब रिहा किया जाता है तो खुशियां दुगनी हो जाती है, लेकिन इस अंतराल में सभी राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष या प्रत्यासी को न्यायालय का सम्मान करते हुए हाजिर होना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विशाल टुसू मेला 21 को

शुक्रवार को न्यायलय ने आजसू जिला अध्यक्ष को इस मामले में बरी करने पर न्यायलय को प्रणाम करते हुए आभार जताया और बताया कि भारतीय न्यायिक प्रणाली पर पूरा विश्व भरोसा करता है और हमें गर्व है कि उस न्यायलय ने हमारे जैसे कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए बरी कर दिया. मौके पर जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, भाजपा नेता सुशील पांडे, कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह समेत सभी ने प्रसन्नता जाहिर की.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version