- कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक, ट्रैफिक जाम और पुलिस के रवैये को बताया जनता के लिए घातक
फतेह लाइव, रिपोर्टर





































आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कदमा स्थित अजय सिंह बब्बू के आवासीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से शहर की बढ़ती ट्रैफिक समस्या पर चर्चा की गई और इसे लेकर आंदोलन की रणनीति तय की गई. कन्हैया सिंह ने कहा कि शहर के नागरिक आए दिन जाम की समस्या से परेशान हैं, आपातकालीन परिस्थितियों में भी लोग फंसे रहते हैं. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी इस गंभीर मुद्दे को लेकर जन आंदोलन छेड़ेगी और ट्रैफिक सुधार की दिशा में निर्णायक कदम उठाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो गुरुद्वारा में 102 यूनिट रक्तदान कर मनाया गया खालसा सृजन दिवस
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल, आम लोगों की जान जोखिम में
बैठक में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव चन्द्रगुप्त सिंह ने पुलिस और ट्रैफिक विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि “यातायात पुलिस का रवैया अपराधियों जैसा हो गया है”, जिससे जनता में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम के कारण कई बार मरीजों की जान रास्ते में ही चली जाती है, सरकार इस ओर आंख मूंदे बैठी है. बैठक में संजय मलाकार, डोमन टुडू, अजय सिंह बब्बू, शैलेंद्र सिन्हा, संगीता सिंह, पुष्पा सिंह, हैरी अंथोनी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में आंदोलन की आवश्यकता पर जोर दिया और जनहित में सड़कों पर उतरने का संकल्प लिया.