ब्यूरो बब्लू खान//मुकेश कुमार सिंह

फुटबॉल खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी चंदवा एक महुआ ग्राउंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ मुख्य अतिथि डॉक्टर मनीष कुमार सिंह के द्वारा किया गया वही डॉक्टर मनीष ने कहा फुटबॉल खेलना शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है और छोटे-छोटे कस्बों से ही बेहतर खिलाड़ी निकलते हैं चंदवा में लोगों को हमने फुटबॉल के प्रति काफी लगाव देखा है ।

 

पह

ला मैच खेल गांव और चिनाताड़ के बीच खेला गया जिसमें चीनाताड़ दो गोल से बढ़त बनाया और यह टूर्नामेंट का फाइनल मैच 27/7 /2023 को खेला जाएगा इसका आयोजक अकेला दिलबहार क्लब एक महुआ के द्वारा खिलाया जा रहा है

 

। 48 टीमों ने भाग लिया है प्रथम पुरस्कार एक बड़ा खस्सी ₹8000 नगद राशि सेकंड पुरस्कार एक खस्सी 6000 नगद पुरस्कार तृतीय पुरस्कार एक खस्सी 4000 नगद पुरस्कार वही संतोष कंस्ट्रक्शन की ओर से 5100 ₹ नगद विजेता टीम को और उपविजेता को ₹2100 नगद पुरस्कार दिया जाएगा

मौके पर मनोज दुबे समाजसेवी गौतम कुमार पवन सिंह राजेश मैना राजीव उपाध्य जितेंदर कुमार सालमोहन भगत विनाय टोपनो संदीप टोपनो संजय साव मेजरस खाखा रौशन खाखा अमित टोप्पो शीतल एक्का सुमित तो मुकेश गंजू नितिन टोप्पो।सहित कई खेल प्रेमी उपलब्ध थे

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version