- पुलिस की चेकिंग पर उठे सवाल, शहरवासी हो रहा परेशान
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर में ट्रैफिक चेकिंग को लेकर ऑल इंडिया लॉयर्स काउंसिल, झारखंड के प्रदेश सचिव गुड्डू हैदर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी अगर अपराध रोकने में दिखाई जाती तो शहर में अपराध की स्थिति बेहतर होती और जगह-जगह ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होती. गुड्डू हैदर ने बताया कि शहर में कई जगहों पर पुलिस छुपकर लोगों को पकड़ती है और ट्रैफिक चेकिंग की आधी कमाई उनकी जेब में चली जाती है. साकची पोस्ट ऑफिस के पास और जेएनएसी के बगल से बिष्टुपुर जाने वाली सड़क पर पुलिस अक्सर लोगों से फाइन वसूलने के लिए बाइक रोकती है.
इसे भी पढ़ें : Dumari : अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने रजनीकांत पांडेय के निधन पर शोकसभा आयोजित की
गुड्डू हैदर ने यह भी कहा कि सिर्फ बाइक की चेकिंग क्यों की जा रही है, जबकि सभी प्रकार की गाड़ियों की चेकिंग करनी चाहिए. उन्होंने टेल्को में हुए एक एक्सीडेंट का जिक्र किया, जिसमें पुलिस ने घायल महिला को छोड़कर भागने की घटना पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार को शहरवासियों के लिए एक बड़ी चिंता बताया.