• बाबर खान ने दी हल्ला बोल आंदोलन की चेतावनी
  • मैनुअल मीटर लगाएं, 200 यूनिट माफ योजना महज एक धोखा
  • बिजली उपभोक्ताओं के हित में हल्ला बोल आंदोलन की तैयारी में बाबर खान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव और AMIM नेता बाबर खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत महाप्रबंधक अजीत कुमार से मुलाकात की. इस दौरान कार्यपालक अभियंता बिशेश्वर मरांडी, हरिशंकर तिवारी, चंद्र भूषण, आनंद कौशिक, सुधीर कुमार, शाहनवाज अंसारी, प्रशांत प्रतीक समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. बाबर खान ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए मानगो क्षेत्र में घंटों बिजली गुल रहने, मेंटेनेंस की कमी, ट्रांसफार्मर फटने जैसी समस्याओं को लेकर छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और समाधान के लिए विभाग को पखवाड़े भर का समय दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को आजाद बस्ती कालीमाटी उच्च विद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मानगो की बिजली व्यवस्था पर भड़के बाबर खान, 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

बाबर खान ने स्मार्ट और प्रीपेड मीटर को जबरन लगाए जाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे उपभोक्ताओं के साथ अन्याय बताया. उन्होंने कहा कि बिना उपभोक्ताओं की सहमति के इन मीटरों को लगाया जाना गलत है और इसका तीखा विरोध किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि इन डिजिटल मीटरों से हर साल अनावश्यक यूनिट खपत दिखाई जाती है, जिससे लोगों का बिल बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की 200 यूनिट माफ योजना एक छलावा है और सरकार अगर उपभोक्ताओं के प्रति ईमानदार है, तो मैनुअल मीटर लगवाना सुनिश्चित करे. बाबर खान ने स्पष्ट कहा कि एक हजार वाट का उपकरण एक घंटे चलने पर केवल एक यूनिट खपत होती है, लेकिन डिजिटल और स्मार्ट मीटरों में यह गणना असंतुलित होती है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिरसानगर के हनुमान मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

डिजिटल मीटर से उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण, सरकार लगाए मैनुअल मीटर बाबर खान

बाबर खान ने चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का समाधान तय समय पर नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतर कर ‘हल्ला बोल आंदोलन’ करेंगे. उन्होंने विद्युत विभाग से पारदर्शिता की मांग की और कहा कि विभागीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महाप्रबंधक ने भरोसा दिलाया कि विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता विभाग की प्राथमिकता है और किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद तहसीन हाशमी, मोहम्मद अफरोज आलम, गुलज़ार वारसी, सुल्तान अहमद, आफताब खान, शाहनवाज आलम, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद कामरान, नासिर हुसैन, मोहम्मद रेयान, फैजान, ज़िद्दान हुसैन खान, रही खान, शेख रेहान, सलाउद्दीन और सुल्तान खान समेत कई लोग मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version