फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जमशेदपुर अंचल कार्यालय में अनुबंध पर पदस्थापित अमीन स्टीफन सोरेन के खिलाफ क्षेत्र के लोग मुखर होने लगे हैं। गुरुवार को कृष्णा सरदार और बीर सिंह हेंब्रम ने डीसी को शिकायत की है कि अमीन स्टीफन भृष्टाचार में लिप्त हैं। विगत सात-आठ सालों से वह एक ही स्थान पर पदस्थापित है, जो जांच का विषय है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि सोरेन तहसील कचहरी भवन में अवांछित लोगों एवं भू माफियाओं के साथ मजमा लगाते हैं। ये लोग जहां मदिरा का सेवन करते हैं। वहीं स्थानीय जमीन भू माफियाओं के साथ सांठ गांठ है।
सरकारी जमीन पर हो रहा कब्जा
इनकी देख रेख में तहसील कचहरी के घाघीडीह आसपास की सरकारी जमीन पर बालू गिट्टी गिराकर अवैध कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकारी जमीन पर घर बनाकर रहने वाले गरीब लोगों से अवैध रूप से पैसे की मांग की जाती है। जो लोग पैसे देने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। उन लोगों पर बीपीएल का केस करवाकर उन्हें बेवजह परेशान किया जाता है। शिकायतकर्ता ने डीसी से मांग की है कि उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में लेकर अमीन सोरेन का अविलम्ब जमशेदपुर से दूसरे अंचल तबादला किया जाये और उनके खिलाफ जांच कराई जाये। जांच होने से अमीन सोरेन की चल अंचल संपत्ति के कई राज खुलेंगे, जो सरकार को राजस्व पहुंचाएंगे।