फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































श्री अकाल तख्त के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी रघुवीर सिंह एवं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेंद्र पाल सिंह मेहता मंगलवार को अमृतसर से रांची एयरपोर्ट पहुंचे. जहां झारखंड की समूह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनको शाल एवं बुके भेंट कर बोले सोनहाल सत श्री अकाल के जयकारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया.
इस मौके मौके पर विशेष रूप से पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, सीनियर मित प्रधान कुलदीप सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह रांची एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे.
सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि श्री अकाल तख्त के जत्थेदार भाई साहब भाई रघुवीर सिंह एवं महासचिव राजेंद्र पाल सिंह मेहता 13 मार्च को हजारीबाग गुरुद्वारा में आयोजित भव्य धार्मिक समागम को संबोधित करेंगे और 5:30 बजे रांची एयरपोर्ट से श्री अमृतसर के लिए रवाना हो जाएंगे.