फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत पाथोडिह गांव निवासी शत्रुधन टुडू (36) की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गयी. घटना मंगलवार रात करीब 11.30 बजे की है. घायल अवस्था में दोस्तों द्वारा शत्रुधन को एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बेल्डीह चर्च स्कूल में अभिभावकों ने किया हंगामा, स्कूल प्रबंधन ने भी रखी अपनी बात

बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी अनुसार एक बाइक पर चार लोग सवार होकर रामगढ़ गांव से शादी की पार्टी खाकर लौटकर रहे थे. तभी वृंदावन गार्डन पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चारों घायल हो गये. चारों में तीन लोगों को हल्की चोंटे आयी है. वहीं शत्रुधन को गंभीर चोंटे लगी थी. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बाइक पर सवार अन्य लोगों में उसकी भगीनी पूजा बिसरा, जोटल बिसरा समेत अन्य शामिल थे. मृतक मजदूरी का काम करता था. फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version