Author: फतेह लाइव • डेस्क
फतेह लाइव,रिपोर्टर. जमशेदपुर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में बने छठ घाट में शुक्रवार को छठव्रतियों ने उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य दिया। अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ का यह आयोजन संपन्न हो गया। व्रतियों ने पारण किया। मंदिर की तरफ से जितने भी व्रती और उनके साथ आये हुए लोग थे, उनकी कॉफी और पकौड़ी से सेवा की गई। गौरतलब है कि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय की पहल पर विगत दो वर्षों से यहां छठव्रती आते हैं और सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं। इस अवसर पर मंदिर परिसर को सजाया गया था। पूरे मंदिर परिसर…
हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य व्रतधारियों और श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात रहे सूर्य मंदिर के सदस्य, शिविर लगाकर शीतल शर्बत की दी सेवा फतेह लाइव, रिपोर्टर. लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। वहीं, महापर्व चैती छठ पर एक बार फिर सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम में आस्था के जनसैलाब का अनुपम दृश्य देखने को मिला। सूर्य मंदिर परिसर में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ हजारों छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने छठ घाट…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. श्री श्री शीतला माता मंदिर महंत बलदेव दास अखाड़ा, साकची, जमशेदपुर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रामनवमी महोत्सव का आयोजन श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है. यह धार्मिक आयोजन 30 मार्च 2025 से 7 अप्रैल 2025 तक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा. यह महोत्सव शीतला मंदिर, साकची में पिछले 40 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का केंद्र बना हुआ है. कार्यक्रम का विस्तृत विवरण: • संपूर्ण रामायण पाठ – इस महोत्सव के अंतर्गत 2 अप्रैल से 3 अप्रैल 2025 तक…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद को लेकर दंपती पर जानलेवा हमला किया गया है. इस मामले में सिदगोड़ा क्रॉस रोड नं. 05 के तारा अपार्टमेंट में रहने वाली सुरजीत कौर ने थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अपनी शिकायत में सुरजीत कौर ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को गोलमुरी पद्मा रोड, 10 नंबर बस्ती निवासी हरदेव सिंह और उसके परिवार के सदस्य उनकी खरीदी हुई जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे. जब उन्होंने और उनके पति सुखदेव…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोर ट्रेक्शन तार की चपेट में आ गया. उसे तत्काल आरपीएफ की टीम ने रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना में नाबालिक बुरी तरह से झुलस गया है. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश मोहन ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या चार में उक्त नाबालिक किशोर को कुछ यात्री खदेड़ रहे…
अतिथियों ने सुंदर सा मोमेंटो देकर सम्मानित किया फतेह लाइव,रिपोर्टर. वॉलेन्टरी ब्लड डोनर एसोसिएशन झारखंड का 38वां वार्षिक सम्मान समारोह बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ । मंगलवार को हुए इस सम्मान समारोह में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली सभी छोटी बड़ी संस्थाओं एवं आयोजकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इसी क्रम में जमशेदपुर की सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया । 77 बार रक्तदान कर चुके ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से प्रसिद्ध राजेश मार्डी ने…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक से दस नंबर बस्ती निवासी गुरचरण सिंह बिल्ला प्रकरण की अपने स्तर से जांच करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही कुलविंदर सिंह ने केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान भगवान सिंह से कहा है कि यदि वे पाक साफ हैं और अपराध की राजनीति नहीं करते हैं तो गुरचरण सिंह बिल्ला को पद मुक्त करें। जब तक वह निर्दोष साबित नहीं हो जाते हैं उन्हें सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अथवा किसी स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी में किसी पद पर नहीं रखा जाए. कुलविंदर…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान पद के चुनाव को लेकर काफी हलचल है और विरोधी खेमे ने खास रणनीति के तहत गुरुवार को प्रधान पद के लिए दावा जता दिया है. रणनीति के तहत तीनों ने दावा किया है. गुरुवार को पूर्व प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू, वर्तमान कमिटी के चेयरमैन सरदार हरदयाल सिंह, वर्तमान कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह जोगी, अपने समर्तको के साथ गुरुद्वारा कमेटी के दफ्तर पहुंचे. यहां उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर बलबीर कौर को स्वलिखित प्रधान पद के दावे वाले पत्र को सौंप दिया. वहां से यह तीनों…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 टेंपो स्टैंड के पास एक आरोपी रिवाल्वर और चापड़ के साथ खुलेआम घूम रहा था. इसकी भनक लगते ही कदमा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे धर-दबोचा. गुरुवार को साकची स्थित एसएसपी कार्यालय में सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम फहीम उद्दीन है, जो आजाद नगर थाना क्षेत्र के बागान शाही रोड नंबर 7 का निवासी है. हाल ही में वह कदमा में किराए के मकान में रह रहा…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर के आजादनगर में 1 अप्रैल को मोहम्मद करीम पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी इमरान उर्फ विक्की को नेशनल हाईवे के पास तामोलिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने की कार्रवाई सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को 2 अप्रैल की देर रात सूचना मिली थी कि इमरान उर्फ विक्की तमोलिया मोड़ पर मौजूद है। तुरंत डीएसपी पटमदा के नेतृत्व में एक…