- सड़क निर्माण में देरी से परेशान जनता, फॉरवर्ड ब्लॉक ने संघर्ष की राह पकड़ी
फतेह लाइव, रिपोर्टर


गिरिडीह-पचंबा रोड निर्माण में लगातार हो रही देरी से स्थानीय लोगों और दैनिक यात्री नागरिकों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर फॉरवर्ड ब्लॉक ने चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया है. पूर्व जिप सदस्य और फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि गिरिडीह की जनता की सहनशीलता अब चरम पर पहुंच चुकी है. ठेकेदार, संबंधित विभाग और प्रशासनिक अधिकारी इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे जनता की नाराजगी बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड में सालाना 20.75 करोड़ की बिजली चोरी, हजारीबाग सर्किल अव्वल
जनता की नाराजगी बढ़ी, आंदोलन की तैयारी
श्री यादव ने बताया कि गिरिडीह शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली इस सड़क के किनारे रहने वाले लोग और व्यापारी सड़क निर्माण के नाम पर बढ़ते प्रदूषण और असुविधाओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि पूरी सड़क को एक साथ तोड़कर क्यों बनाया जा रहा है और निर्माण कार्य की समय सीमा क्यों तय नहीं की गई है. सड़क निर्माण कंपनी और ठेकेदार के रवैये पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आदेश पर शोकाकुल परिवार से मिले पार्टी नेता
फॉरवर्ड ब्लॉक की मीटिंग में होगी आंदोलन की रूपरेखा तय
फॉरवर्ड ब्लॉक ने 2 अप्रैल को सुबह 8 बजे के बाद पचंबा मिशन स्कूल के पीछे डंड़ियाडीह मैदान में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में सड़क निर्माण में देरी के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. आंदोलन के नारों में ‘गिरिडीह-पचंबा रोड निर्माण में विलंब अब बर्दाश्त नहीं’, ‘सड़क निर्माण की समय सीमा का ऐलान करो’, और ‘युद्ध स्तर पर सड़क निर्माण पूरा करो’ शामिल होंगे. श्री यादव ने सभी नागरिकों से इस बैठक में भाग लेकर अपनी आवाज उठाने की अपील की है.