- प्रख्यात डेंटल सर्जन डॉक्टर सुमन कुमार ने बच्चों को दांतों की देखभाल के टिप्स दिए
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के सिरसिया स्थित चाणक्य पब्लिक स्कूल में 5 फरवरी 2025, बुधवार को एक एनुअल डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में शहर के प्रसिद्ध डेंटल सर्जन डॉक्टर सुमन कुमार ने विद्यालय के बच्चों का दांतों का चेकअप किया और उन्हें स्वस्थ दांतों के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए. उन्होंने बच्चों को बताया कि वे अपने दांतों को कैसे सही ढंग से साफ रख सकते हैं और दांतों की समस्या से बचने के उपाय साझा किए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : झामुमो की नगर समिति की बैठक, स्थापना दिवस को एतिहासिक बनाने पर लिया गया फैसला
इसके साथ ही, सभी बच्चों को टूथपेस्ट और टूथब्रश वितरित कर उन्हें प्रतिदिन दो बार ब्रश करने के लिए प्रेरित किया गया. विद्यालय निदेशक राहुल कुमार बर्मन ने बताया कि यह कैंप हर साल आयोजित किया जाता है ताकि बच्चों को दांतों की देखभाल के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ कई अभिभावक भी उपस्थित थे.