फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंगलवार को मुरली पारामेडिकल कॉलेज के द्वारा “वाषिर्क खेल- कुद” का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में सर्वप्रथम डाक्टर चंदन पांडा, डायरेक्टर डॉ नूतन रानी एवं कोआर्डिनेटर शशिकला ने संयुक्त रूप से आकाश में गुब्बारे उडा कर कार्यक्रम का उद्धाटन किया।
इसके बाद छात्रों ने उद्घाटन प्रार्थना किया। इसके बाद मार्च पास्ट किया गया और स्पोर्ट्स ओथ लिया गया। इसके बाद कार्यक्रम का आगाज छात्रों द्वारा ड्रिल डांस किया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अपुर्व विक्रम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा खेल कुद जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलु है। जहां ये शरीर को स्वस्थ रखता है वहीं मन को प्रसन्न भी रखता है।
तत्पश्चात पारा मेडिकल छात्रों के द्वारा “म्यूजिकल चेयर हुआ जिसमें प्रथम जयचंद , द्वितीय सोमनाथ, तृतीया हर्ष हुए। इसके बाद “पार्टनर रेस” . के छात्रों का था, जिसके विजयता प्रथम अथर्व, अभि, द्वितीय सूरज, आयसा, तृतीय भुवनेश्वरी, रिषभ हुए।
डायरेक्टर डॉ नूतन रानी ने कहा कि मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल – कुद जीवन में अनिवार्य है।
स्वस्थ्य शरीर हमें जीवन के कठिनाइयों का सामना करने में सहायता करता है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और जूनून को इस कदर बढाओ, खुद को इस दुनिया का बेहतरीन खिलाडी बनाओ”।
अतः खेल कुद को जीवन में अपनाकर हम स्वस्थ जीवन जिए एवं एक यो योग्य नागरिक बने।
इसके बाद कक्षा छात्रों द्वारा” ड्रिल डांस “किया गया।”
बस्ते को सुसज्जित कर दौडे” प्रतियोगिता में प्रथम आदिती, द्वितीया कुनाल, तृतीय शुभंlकर मंडल हुए।” पजल सुलझाओ” के विजैता प्रथम अभिजीत द्वितीय पवन, तृतीय मोनिका हुए।
इसके बाद “मेढक दौड”हुआ। जिसमें प्रथम जीत गोराई, द्वितीय आरोही, तृतीय गौरव ठाकुर हुए।
अंत में रिले रेस का आयोजन किया गया जिसके वरदान प्रथम, रोहित द्वितीय, लक्ष्यदीप तृतीय हुए। धन्यावाद ज्ञापन शिक्षिका मालती ने दिया।