- स्वर पंचम क्रियेशंस के बैनर तले संगीत की रिकॉर्डिंग, जल्द होगा रिलीज
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित अलका याग्निक स्टूडियो में निर्माता श्रेयस काले द्वारा स्वर पंचम क्रियेशंस के बैनर तले बॉलीवुड संगीतकार द्रोण राम नारायण के संगीत निर्देशन में दो गीतों और एक भजन की रिकॉर्डिंग हुई इस अवसर पर भजन सम्राट अनूप जलोटा और सुनील काले ने अपनी सुमधुर आवाज में इन गीतों और भजन को अपनी आवाज दी भजन सम्राट अनूप जलोटा ने “राधे राधे बोल” और सुनील काले ने “ऐ मेरे दिल” तथा “बारिश की बूंदें” गीतों का गायन किया इन गीतों के रिकॉर्डिस्ट अरविंद रहे
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बाल संसद के नव निर्वाचित सदस्यों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
संगीत में भजन सम्राट अनूप जलोटा और सुनील काले का योगदान
प्रसिद्ध बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर अनिल शर्मा इस मौके पर उपस्थित रहे, जबकि फिल्म प्रचारक शिव कुमार राजपूत ने इस कार्यक्रम के लिए पीआर का जिम्मा संभाला निर्माता श्रेयस काले ने बताया कि यह म्यूजिक कंपनी का पहला भजन है, और उन्हें गर्व है कि इसे भजन सम्राट अनूप जलोटा जी ने गाया है यह गीत और भजन जल्द ही यू ट्यूब चैनल स्वर पंचम स्टूडियो और विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होंगे.