- ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने किया शांति बनाए रखने का आह्वान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट ओपी परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में एसआई मनोज तिर्की के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्य भी उपस्थित थे. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने सभी से अपील की कि होली का त्योहार खुशी और उल्लास के साथ मनाएं, साथ ही इस बार रमजान का महीना भी चल रहा है, जिसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि बोकारो जिला के तेनुघाट ओपी क्षेत्र को एक मिसाल बनाना है, जहां दोनों समुदाय मिलकर त्योहार मनाएं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रकृति उपासना के पर्व बाहा बोंगा में विधायक पूर्णिमा साहू ने की पूजा-अर्चना
थाना प्रभारी अजीत कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि होली के दौरान पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी और हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी जाएगी. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य जैसे जिला परिषद प्रतिनिधि नारायण प्रजापति, मो अख्तर हुसैन, मुन्ना श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अजीत कुमार पांडेय और अन्य ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि होली पर्व को दोनों समुदाय मिलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएंगे. बैठक के बाद सभी ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.