फतेह लाइव, रिपोर्टर.


भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं लोकप्रिय समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले की दिवंगत माता सरदारनी बलवंत कौर खनूजा की आत्मा की शांति हेतु कल गुरुवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में प्रार्थना सभा (अंतिम अरदास) की जाएगी.
माताजी की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार से काले के आवास में धुर की बाणी के प्रवाह (श्री अखंड साहेब का पाठ) किये जा रहे हैं, जिसका भोग गुरुवार को पड़ेगा. उसके बाद दोपहर 12 से 1 बजे तक साकची गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन होगा और अंतिम अरदास की जायेगी. तदुपरांत श्रद्धांजलि के पश्चात् 1.30 बजे से गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जायेगा. मालूम हो कि काले की मां का देहांत पिछले दिनों हो गया था.
अमरप्रीत सिंह काले ने सभी इष्ट मित्रों और शुभचिंतकों को अंतिम अरदास में शामिल होकर उनकी माता जी की पुण्य आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करने और प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है.