- केंद्र सरकार द्वारा पीवीटीजी समुदाय के लिए 17 बहुउद्देश्यीय भवन और 8 नई सड़कों की स्वीकृति
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पीएम जनमन योजना के तहत विशेष रूप से संरक्षित आदिवासी समुदाय (PVTG) के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुल 17 बहुउद्देश्यीय भवनों की स्वीकृति प्रदान की गई है. इन भवनों का निर्माण पोटका, घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, और अन्य क्षेत्रों में किया जाएगा. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विशेष रूप से दुर्लभ जनजातियों को संरक्षित करने के लिए उठाया गया है. इन भवनों के निर्माण से इन आदिवासी समुदायों को समाज के मुख्यधारा में शामिल करने में मदद मिलेगी. सांसद विद्युत बरण महतो और श्री महतो की पहल पर इन भवनों की स्वीकृति मिली है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेना के शौर्य का अपमान भाजपा की सोच और नियत को दर्शाता है – आनंद बिहारी दुबे
पीएम जनमन योजना से आदिवासी क्षेत्र में विकास को मिलेगी नई दिशा
सांसद विद्युत बरण महतो के विशेष अनुशंसा पर केंद्र सरकार द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले में पीवीटीजी गांवों के लिए 8 नई सड़कों की स्वीकृति भी प्रदान की गई है. इन सड़कों का निर्माण चाकुलिया, डुमरिया, मुसाबनी, पटमदा और पोटका क्षेत्रों में किया जाएगा, जिससे आदिवासी क्षेत्रों में विकास की रफ्तार तेज होगी. इन सड़कों की कुल लंबाई 31.95 किलोमीटर है और यह उन दुर्लभ जनजातियों के लिए एक जीवन रेखा साबित होगी.