फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत मंगलवार को राजखरसावां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबो के बीच हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना हो गई थी. इस हादसे में घायल ट्रेन के सहायक लोको पायलट आफताब अंसारी को आज पूर्व केंद्र्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने ब्रह्मानंद अस्पताल देखने गए।
डॉक्टरों से उनके ईलाज के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ में उदय सिंग देव, कृष्ण शर्मा काली, राकेश सिंह, मधु गोराई, राकेश मिश्रा, कुमद रंजन आदि मौजूद थे।