• आकांक्षी जिला गिरिडीह में दिव्यांगजनों के लिए मुफ्त उपकरणों का वितरण

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के सदर प्रखंड में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए. इस शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोषागार पदाधिकारी अनंत कुमार मिश्रा उपस्थित रहे. शिविर में 65 दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैटरी चलित साइकिल, ब्लाइंड स्टिक, श्रवण यंत्र, बैशाखी और अन्य उपकरण वितरित किए गए. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को कमर बेल्ट और घुटने की दर्द की बेल्ट भी प्रदान की गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बैंक ऑफ बड़ौदा ने जे पी स्कूल के प्रतिभागी छात्र छात्राओं का किया सम्मानित

मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए जिला प्रशासन हमेशा तत्पर है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक इन योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं. इस शिविर का आयोजन न केवल गिरिडीह बल्कि अन्य प्रखंडों में भी किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक इसका लाभ उठा सकें. शिविर में प्रमुख, सदर सीडीपीओ, एलिमको के रीजनल मैनेजर संजय मंडल और नीति आयोग के ब्लॉक फेलो रितेश कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version