• बीआईटी सिंदरी के प्रयास इंडिया द्वारा रेनबो 2025′ उत्सव का आयोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित सामाजिक संस्था प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव ‘रेनबो 2025’ के दूसरे दिन सोमवार को “नुक्कड़ नाटक और रैली” का आयोजन किया गया. रैली का आयोजन दोपहर 4:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया गया, जिसमें मुख्य रूप से साइबर सुरक्षा का संदेश दिया गया. रैली का मार्ग ब्लाइंड स्कूल (सेंटर-3) से आर्य समाज होते हुए डीएवी टासरा (सेंटर-2) तक था, और बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया. रैली में ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग, साइबर बुलिंग जैसी समस्याओं पर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया.

इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : AIRF के आह्वान पर चक्रधरपुर मंडल में मेन्स यूनियन का धरना प्रदर्शन

नुक्कड़ नाटक ने युग परिवर्तनके संदेश के साथ दर्शकों को किया जागरूक

शाम को सहरपूरा चौक और बीआईटी सिंदरी के मेन गेट पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक का मुख्य थीम “युग परिवर्तन” था, जिसमें समाज में सकारात्मक बदलाव, तकनीकी विकास और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया. प्रयास इंडिया के स्वयंसेवकों ने पूरे आयोजन में अहम भूमिका निभाई और स्थानीय लोगों को नये युग के साथ सामाजिक और डिजिटल जागरूकता की आवश्यकता से जोड़ा. कार्यक्रम में छात्रों और स्थानीय नागरिकों का उत्साह देखा गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version