- रनिंग कर्मचारियों की मांगों को लेकर हुआ उग्र प्रदर्शन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज AIRF के आह्वान पर चक्रधरपुर मंडल के सभी क्रू और गार्ड लॉबी में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें मेन्स यूनियन मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रनिंग कर्मचारियों ने भाग लिया. इस प्रदर्शन का उद्देश्य रेलवे प्रशासन द्वारा रनिंग कर्मचारियों के साथ भेदभाव और बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखने के खिलाफ था. प्रमुख मांगों में मल्टी डिसिप्लिनरी कमिटी की रिपोर्ट को निरस्त करना, क्रू को खाना, पानी और ब्रेक की सुविधा देना, तथा माइलेज भत्ते में 25% बढ़ोतरी शामिल थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग द्वारा समर कैम्प 2025 का आयोजन 9 मई से, रेजिस्ट्रेशन शुरू
रनिंग कर्मचारियों के लिए रेलवे प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद
धरना प्रदर्शन के दौरान मेन्स यूनियन ने अन्य प्रमुख मांगें भी उठाईं, जैसे लोको में टॉयलेट और एसी की व्यवस्था, ALP को रिस्क एलाउंस, और साप्ताहिक विश्राम की अवधि 46 घंटे की मांग की. इसके साथ ही रनिंग कर्मचारियों की ड्यूटी घंटों को घटाकर पैसेंजर ट्रेन के लिए 06 घंटे और गुड्स ट्रेन के लिए 08 घंटे करने की बात की गई. मेन्स यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर इन मुद्दों पर रेलवे प्रशासन ने जल्द निर्णय नहीं लिया, तो वे AIRF के बैनर तले चक्का जाम जैसे बड़े कदम उठाने पर मजबूर हो जाएंगे.