फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग द्वारा समर कैम्प 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस समर कैम्प का उद्घाटन 9 मई को किया जाएगा, जो 30 मई तक चलेगा और 31 मई को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा. रेजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. टाटा कारपोरेट के विपी चाणक्य चौधरी ने इसकी विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इस वर्ष चार से छह वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए भी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों के लिए भी विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. समर कैम्प रोजाना सुबह 6:30 से 8:30 तक होगा. विपी चाणक्य चौधरी ने शहरवासियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द रेजिस्ट्रेशन करवा लें ताकि समर कैम्प का सफल आयोजन हो सके.

इसे भी पढ़ें : Giridih : झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (संशोधन) अधिनियम 2017 के तहत जिला समिति गठन हेतु बैठक

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version