Author: फतेह लाइव • डेस्क
झारखंड श्रमिक संघ व आईसीसी कंपनी प्रबंधन की वार्ता में हुआ निर्णय फतेह लाइव, रिपोर्टर. मौउभंडार आईसीसी कारखाने में अब कार्यरत ठेका कर्मचारियों को माह में 13 दिन के बजाय 20 दिन का काम मिलेगा. इस आशय का निर्णय रविवार को आईसीसी के जनरल ऑफिस में आयोजित झारखंड श्रमिक संघ और आईसीसी कंपनी प्रबंधन की द्विपक्षीय वार्ता में लिया गया. बता दें कि आईसीसी कारखाने में कार्य दिवस बढ़ाने को लेकर झारखंड श्रमिक संघ ने दो दिन पहले आईसीसी कारखाना मुख्य द्वार के समक्ष धरना देकर आवागमन रोक दिया था बाद में कंपनी प्रबंधन ने उन्हें वार्ता के लिए आमंत्रित…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर जमशेदपुर समेत कई लोगों से करोड़ो की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को दिल्ली की तिहाड़ जेल के पुलिसकर्मी शनिवार को जमशेदपुर लेकर पहुंचे. आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से सभी को घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया. आरोपियों में फैयाज खान, मुश्ताक सिद्दीकी और विश्वनाथ प्रताप सिंह है. सभी को दिल्ली की अपराध शाखा की पुलिस ने जनवरी में दिल्ली से गिरफ्तार किया था. वहीं साकची थाना क्षेत्र के आम बागान स्थित हयात कंसल्टेंसी के बंद होने के बाद करोड़ो ठगी के शिकार होने…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. षष्ठम् झारखण्ड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगशालाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा की अध्यक्ष महोदय, जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत घोड़ाबांधा के पूर्वी, पश्चिमी एवं उत्तरी तीनों पंचायतों में जुस्को के द्वारा जलमीनार से लगभग 4500 उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। आज की तिथि में जनसंख्या वृद्धि होने के कारण लगभग 2600 (दो हजार छःसौ) अतिरिक्त घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। अतः मैं आसन के माध्यम से 2600 अतिरिक्त घरो में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने हेतु सरकार से माँग करता हूँ।
फतेह लाइव, रिपोर्टर. एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया, जिसमें सर्वप्रथान लिखित परीक्षा, छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा, तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया. इसमें छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित किया. एडवर्ब टेक्नोलॉजी द्वारा एनटीटीएफ के दो छात्रों को 04.20 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. सभी छात्रों ने चार राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर अपनी जगह इस कंपनी में बनाई. दोनों चयनित छात्र निखिल कुमार एवं शुभोजित खान…
पूर्व में प्रशिक्षित बच्चों को रोज़गार पाने पर किया गया सम्मानित फतेह लाइव, रिपोर्टर. पूर्वी सिंहभूम ज़िला मारवाड़ी सम्मेलन के नेतृत्व में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं सुनिश्चित रोजगार योजना के सफल संचालन के दस माह पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इसका औपचारिक शुभारंभ एवं पूर्व में प्रशिक्षित 40 उम्मीदवारों में चार उम्मीदवार को रोजगार प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय उपस्थित थे. मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मुकेश मित्तल के नेतृत्व में साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में शनिवार 22 मार्च की शाम को यह कार्यक्रम आयोजित…
जिंदगी की जंग में एक की स्थिति अभी भी गंभीर, करनदीप सिंह करेंगे बच्चों की मदद फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र के महानंद बस्ती निवासी आस्तिक प्रमाणिक के दोनों बेटों को ब्लड कैंसर जैसे पीड़ित बीमारी से बच्चे जूझ रहे हैं जो बीते कई महीनो से सीएमसी वेल्लोर मे इलाजरत थे. वे शनिवार को शहर लौट जिसमें बड़े बेटे की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है. वहीं आस्तिक प्रमाणिक ने बताया कि बहुत खर्च लग रहा है. इलाज करवाने में इसलिए वे बच्चों को लेकर जमशेदपुर पहुंच गए. जमशेदपुर पहुंचने पर समाजसेवी करनदीप सिंह बच्चों से…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में मानगो क्षेत्रान्तर्गत सुगम जलापूर्ति को लेकर बैठक आहूत की गई. बैठक में मानगो क्षेत्रान्तर्गत जलापूर्ति की समस्या पर चर्चा की गई तथा समाधान पर विमर्श किया गया. संवेदक ने जानकारी दी कि स्थानीय निवासियों द्वारा मेन पाईप से कनेक्शन लिया गया है एवं लगभग सभी घरों में मोटर लगाकर पानी का संग्रह किया जाता है. यदि मेन पाईप से कनेक्शन एवं मोटर हटा दिया जाए, तो मानगो निवासियों को पानी की आपूर्ति में समस्या नहीं आएगी. कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमण्डल, जमशेदपुर ने बताया कि…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर से सटे एनएच-32 स्थित नारगा में गुरुद्वारा संगतसर साहेब (पुराना नाम बॉम्बे रोड) में इस साल होल्ला महल्ला का 55वां साल है. रविवार 23 मार्च को इस मौके पर सजने वाले समागम को लेकर लौहनगरी की संगत में उत्साह व्याप्त है. शनिवार देर रात तक लंगर की सेवा समेत अन्य कार्यों में संगत लगी रही. गुरद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह ने बताया कि 19 मार्च से दो श्री आनंद साहेब की लड़ी चल रही है. दूसरे अखंड पाठ का भोग रविवार सुबह 10 बजे पड़ेगा. उसके बाद विशेष समागम में अल्लाही वाणी और कथा…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. सूरदा ग्राम प्रधान लखन टुडू का घर 21 मार्च की रात आंधी तूफान और ओला की मार से ध्वस्त हो गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने उनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए तुरंत तिरपाल की व्यवस्था की. साथ ही, अंचल अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया, ताकि ग्राम प्रधान को शीघ्र मुआवजा मिल सके. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह तक मुआवजा राशि उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगा. झामुमो की मदद से लखन टुडू को मिली राहत, पार्टी ने दिखाया…
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच आदिवासी कल्चर की झलक, मंत्री ने किया समापन फतेह लाइव, रिपोर्टर. शनिवार को घाटशिला कॉलेज में संथाली विभाग द्वारा आयोजित बाहा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के स्कूली शिक्षा एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह विधायक रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और मंत्री का स्वागत किया. इस आयोजन में कॉलेज के प्राचार्य आरके चौधरी, इंदल पासवान, पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, और कई अन्य सम्मानित व्यक्तित्व भी उपस्थित थे. आदिवासी रिवाजों के अनुरूप सामूहिक नृत्य…