Author: फतेह लाइव • डेस्क
फतेह लाइव, रिपोर्टर. सीजीपीसी के सलाहकार एवं सिख भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शिंदे का जन्मदिन सोमवार को समाज के शुभचिंतकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी ने अपने सीनियर मीत प्रधान शिंदे के जन्मदिन पर केक काटा. यहां कार्यकारी प्रधान बलवंत सिंह शेरों, महासचिव कश्मीर सिंह शेरों, कैशियर मंजीत सिंह संधू, मीत प्रधान हरजिन्दर सिंह मत्तेवाल, सलाहकार जोगिंदर सिंह कलेर, सचिव जसपाल सिंह कनियेके आदि सदस्य मौजूद रहे. सभी ने उनकी लंबी आयु की कामना की. उससे पूर्व सीजीपीसी दफ्तर में भी प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, सुरजीत सिंह, चंचल सिंह आदि…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. घाटशिला के झारखंड मुक्ति मोर्चा के नव निर्वाचित विधायक पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्पगुछ देकर जीत की मुबारकबाद दी गई. कार्यक्रम में डॉक्टर अवतार सिंह संधू, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव और झारखंड सिख को-ऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव सरदार बलजीत सिंह, सिख समाज आंदोलन समिति के सरदार अवतार सिंह भाटिया, मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर, सरदार जसबीर सिंह पदरी, सरदार गुरदेव सिंह, गुरजीत सिंह भाटिया, हरप्रीत सिंह भाटिया आदि अनेक लोग शामिल थे. विधायक रामदास सोरेन द्वारा उनसे मिलने गए सिख समुदाय के प्रति…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. सरकार योगा एकेडमी (कदमा) के तत्वावधान में ‘चतुर्थ ओपन झारखंड सीट एंड ड्रा कम्पटीशन’ का आयोजन आगामी 7 दिसंबर को कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल परिसर में किया जाएगा. इसी दिन उक्त परिसर में सरकार योगा एकेडमी ने ऑसम योग एकेडमी के साथ संयुक्त रूप से ‘पंचम ओपन इंटर स्कूल एवासम योग चैंपियनशिप’ का भी आयोजन करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सरकार योगा एकेडमी के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय योग गुरु अंशु सरकार ने बताया कि सीट एंड ड्रा का उद्घाटन पूर्वान्ह 9 बजे मुख्य अतिथि केपीएस के निदेशक शरत चंद्रन व विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने कहा है कि चुनाव होने तक जो लोग भयभीत थे, वे अब निर्भीक होकर सामने आने लगे हैं. आज के अभिनंदन समारोह में हज़ारों की संख्या में लोगों का जुटान इसका प्रमाण है कि कदमा के लोगों के मन से अब भय और आतंक समाप्त हो गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जमशेदपुर पश्चिम से भय, भ्रष्टाचार, आतंक और अनाचार हटाना है. वह गोस्वामी बजरंग बली मंदिर, कदमा में अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. सरयू बोले- हर ‘गलत’ कार्य को हम ‘ठीक’ करेंगे राय ने…
2 जनवरी से भ्रमण करेगी प्रभात फेरी, 4 जनवरी को आरम्भ होगा अखंड पाठ : निशान सिंह फतेह लाइव, रिपोर्टर. नगर कीर्तन की समाप्ति पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची द्वारा पालकी साहिब का स्वागत मनोरम और दर्शनीय होता है और इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची प्रबंधन एक बार फिर पालकी साहिब के भव्य स्वागत के लिए जोर शोर से जुटा है। रंग बिरंगी रौशनी, आतिशबाजी और पुष्पवर्षा होंगे आकर्षण का केंद्र सिखों के दसवें गुरु साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 358वेँ प्रकाशपर्व 6 जनवरी, 2025 को टेल्को से निकलने वाले नगर कीर्तन का…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर की प्रतिष्ठित सामाजिक एवं क्षैक्षणिक संस्था राजस्थान मैत्री संघ, जमशेदपुर के तत्वावधान में आज अपने सदस्यों के सहयोग से सर्दियों के मौसम में जरूरत मंद ग्रामीणों को सपरिवार बड़ी संख्या में करीब पांच सौ गर्म कंबल, दो सो गर्म शॉल के अलावा गुड़, मुडी़ के लडडू, चाकलेट ओर अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया. कांड्रा ब्रिज से आगे करीब 6 किलोमीटर सुदूर गाँव कोलोबीरा में यह कंबल, शाल एवं मीठाई आदि सामग्रियों का वितरण किया गया, जिसे पाकर सर्दी के इस मौसम में ग्रामीण भाई बहनों के मुंह पर खुशी व्याप्त हो गयी. अपने सामाजिक सरोकार…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. टाटा मोटर्स के न्यू ड्रीम लाइन जहां के कमेटी मेंबर वरुण सिंह हैं. वहीं से यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा हैं. उनके और वहां के कर्मचारियों के द्वारा महामंत्री एवं अध्यक्ष को सम्मानित करने के लिए तीसरी बार अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह के पद पर पदासीन होने के लिए बधाई देने के लिए एक अभिनंदन समारोह रखा गया। यह कार्यक्रम हुडको पिकनिक प्लेस पर रखा गया। कर्मचारियों द्वारा महामंत्री आर के सिंह को माला पहनाकर एवं महिला कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर महामंत्री को पुनः महामंत्री बनने के लिए बधाई एवं शुभकामना दिया गया। इस…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष एवं वरीय भाजपा नेता नरेंद्र पाल सिंह की सुपुत्री सुप्रीत कौर का विवाह दिल्ली निवासी तेजिंदर पाल सिंह चावला के सुपुत्र हर्षविंदर सिंह के साथ 5 दिसंबर को होना निश्चित हुआ है. इस मौके पर परिवार द्वारा गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहब में एक समागम का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होकर कई ने बच्ची को आशीर्वाद दिया. इनमें खास तौर पर पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, बृजभूषण सिंह छोटकू, संजीव भारद्वाज, सेंटर गुरुद्वारा कमेटी के…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. झारखंड में प्रचंड बहुमत की सरकार इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में बनी. इस खुशी में झारखंड मुक्ति मोर्चा गोलमुरी प्रखंड की ओर से आतिशबाजी, लड्डू वितरण और एबीएम कॉलेज गोलमुरी में शानदार लिट्टी पार्टी का भी आयोजन किया गया. इस आयोजन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के आंदोलनकारी पुराने साथी शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, जसवीर सिंह पदरी, झारखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव सरदार बलजीत सिंह, अवतार सिंह भाटिया सरदार सतपाल सिंह सत्ते, झारखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी के उपाध्यक्ष और मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार इंदर सिंह, राज किशोर सिंह, डॉक्टर अवतार सिंह सिद्धू, बलबीर…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब टुईलाडुंगरी गोलमुरी के सिख समुदाय के लोगों ने रविवार को टाटा मोटर्स के पुनः अध्यक्ष निर्वाचित होने पर गुरमीत सिंह तोते, महासचिव आरके सिंह, सचिव एवं अन्य लोगों को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. सिख समुदाय में गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान जसबीर सिंह पदरी, दलबीर सिंह, सतपाल सिंह सत्ते एवं अन्य लोग उपस्थित थे. सभी ने आशा व्यक्त की, कि इनके कार्य से मजदूरों को लाभ मिलेगा. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राजस्थान मैत्री संघ ने कोलोबीरा किया कंबल वितरण