• घायलों में महिला और ऑटो चालक की स्थिति गंभीर

फतेह लाइव, रिपोर्टर

   
--->

बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना लेक के पहाड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ऑटो और कार के बीच सीधी टक्कर हो गई. दोनों वाहन 100 फीट नीचे खाई में गिर गए, जिससे आठ लोग घायल हो गए. इस हादसे में एक महिला जो ऑटो पर सवार थी, उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जबकि ऑटो चालक की स्थिति भी काफी दयनीय बनी हुई है. हादसा उस समय हुआ जब ऑटो बोड़ाम से जमशेदपुर की ओर आ रहा था और स्विफ्ट कार जमशेदपुर से डिमना की तरफ जा रही थी. तेज गति से आ रही कार और संकीर्ण सड़क के कारण दोनों वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गए.

इसे भी पढ़ें Giridih : समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित

राहगीर ने घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, कुछ को टीएमएच रेफर किया गया

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. एक राहगीर ने अपनी कार से घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें टीएमएच रेफर किया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, और मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version