फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना के समीप नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर से लौटते समय एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्कूली ऑटो को पीछे से किसी अन्य ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी हो गया. इस घटना में ऑटो चालक समेत तीन बच्चे घायल हो गये. अभी फिलहाल सभी तीन बच्चे स्वस्थ है. एक बच्चे का इलाज टीएमएच में कराया गया है.
वहीं अन्य दो बच्चों को नजदीकी डॉक्टर को दिखाया गया. ऑटो पलटने से ड्राइवर को भी चोट लगी है और ऑटो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घायलों में अब्दुल कादिर, शमशाद अली, अरशद खान शामिल है. तीनों बच्चे जुगसलाई के रहने वाले हैं. घटना सोमवार की सुबह 11:30 बजे की है. घटना का परिजनों में रोष है. बता दें कि सड़क पर ऑटो बेलगाम होते जा रहे हैं. शहर के किसी भी रोड में इनकी मनमानी देखी जा सकती है.