रिपोर्ट सोनू सरयू
सरयू : नवनिर्मित सरयू प्रखंड के सप्ताहिक हाट बाजार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सालखू हेम्र्बम के नेतृत्व में चलाया गया मनरेगा योजना के तहत जागरुकता अभियान। इस अभियान में बीडिओ ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि सरयू प्रखंड क्षेत्र के चोरहा,
घासीटोला, गनेशपुर, पंचायत में मनरेगा योजना के तहत हर एक गांव में कम से कम पांच पांच योजना का लाभ दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि मौसम के अनुसार समय पर बारिश नहीं होने के कारण सुखाड़ का स्तिथि बनीं हुए हैं। जिसके लेकर बेरोजगारों के लिए गांव में ही मनरेगा योजना के तहत रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है।
वहीं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कु० पासवान ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत टिसीबी, मेडबंधी, दीदी बाड़ी, विरसा मुंडा आम बागवानी, कूप निर्माण, पशु शेड, आंगनबाड़ी शेड, सोख्ता गड्ढा, तलाब जीनोद्धार, समेत आदि योजना के बारे में सप्ताहिक हाट बाजार में प्रचार प्रसार कर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिससे लोग मनरेगा योजना के तहत गांव में ही अपना कार्य कर सकते हैं। इस मौके पर प्रमुख अमीता देवी, मनरेगा जय विवेक कुमार, आई दिलीप कुमार, पंचायत सेवक जितेन्द्र कु० पाठक, रोजगार सेवक धनदेव सिंह, मुनिलाल तिवारी, उप प्रमुख सुनील उरांव, बीस सुत्री सदस्य उमेश प्रसाद, मुखिया राजेश सिंह, अंकिता देवी, प्रमिला देवी, समेत प्रखंड कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे।