फतेह लाइव रिपोर्टर
फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी को बुधवार 20 मार्च की सुबह 07.30 (साढे़ सात बजे) टुईला डुंगरी स्थित हिंदुस्तानी संघ स्कूल से बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली जायेगी, जो गोलमुरी श्री शिव मंदिर पहुॅचकर संपन्न होगी. 301 से अधिक भक्तगण बाबा श्याम को निशान अर्पण करेंगें. शोभा यात्रा मे ईत्र की वर्षा होगी ओर चलंत दरबार सजेगा. जिसमें बाबा श्याम का शीश का झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगा. इससे पहले हिंदुस्तानी संघ स्कूल में सुबह 7 बजे निशान की पूजा होगी.
इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन शहर की सामाजिक एवं धार्मिक चार संस्था क्रमशः श्री श्याम मण्डल गोलमुरी, श्री श्याम मण्डल टुईलाडुंगरी, श्री श्री शिव मंदिर समिति गोलमुरी एवं श्री श्याम महिला मण्डल टुईलाडुंगरी द्धारा संयुक्त रूप से किया जा रहा हैं. इस संबंध में शनिवार को हिंदुस्तानी संघ स्कूल में आयोजकों ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे बताया कि निशान यात्रा गोलमुरी मेन रोड़, गोलमुरी बाजार मस्जिद रोड़ एवं आकाश दीप प्लाजा से होते हुए शिव मंदिर पहुॅचेगी.
भक्तगण हाथों में निशान लेकर पूरे रास्ते भजन कीर्तन एवं बाबा की जय जयकार करते चलेंगे. भक्तो द्वारा शीतल पेय एवं चाय-पानी की व्यवस्था की जायेगी. मामराज गुप्ता ने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर निशान कूपन का वितरण किया जा रहा हैं. संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से मामराज गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, कृष्णा नरेड़ी एवं स्वीटी अग्रवाल, अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, मनोज नरेड़ी, कमल गुप्ता, दीपक अग्रवाल, संदीप रिंगसिया, राधेश्याम अग्रवाल, प्रेमकिशुन चौधरी, सुशील चौधरी, रामकरण अग्रवाल आदि उपस्थित थे.