• अनुकंपा के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी हुई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट पंचायत के अंतर्गत आंगन बाड़ी केंद्र तुरी तोला में अनुकंपा के आधार पर बबीता देवी को आंगन बाड़ी सेविका के पद पर चयनित किया गया. यह चयन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंदा रानी, महिला पर्यवेक्षिका मुन्नी कुमारी, मध्य विद्यालय तेनुघाट के आलोक कुमार, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य अजीत पांडेय और एएनएम अजया सिन्हा की उपस्थिति में हुआ. यह पद मृतिका उर्मिला गुप्ता के दुर्घटना में निधन के बाद रिक्त था.

इसे भी पढ़ें : Giridih : मुकेश जालान ने पूर्वी रेलवे बैठक में उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे

ग्रामीणों के बीच विवाद के बावजूद चयन प्रक्रिया पारदर्शी रही

चयन प्रक्रिया के दौरान कुछ ग्रामीणों ने विवाद उत्पन्न करने का प्रयास किया, लेकिन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंदा रानी ने सरकार के दिशा-निर्देशों को स्पष्ट रूप से सभी ग्रामीणों के सामने पढ़कर सुनाया और प्रक्रिया की पारदर्शिता को सुनिश्चित किया. बबीता देवी, जो मृतिका उर्मिला गुप्ता की पुत्रवधू हैं, ने सभी आवश्यक अर्हताओं को पूरा किया और उनका चयन अंतिम रूप से सुनिश्चित किया गया. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version