- तेनुघाट में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में बाबूलाल मरांडी ने भगवान शिव की पूजा की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बुधवार को पेटरवार से बोकारो जाते समय तेनु चौक समाधान कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किए गए. इसके बाद वे बुंडू पंचायत के मंदिर टोला में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल हुए. इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने नवनिर्मित मंदिर में स्थापित भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की. यज्ञ कमिटी के पदाधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही, बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण और गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लम्बोदर महतो भी उनके साथ उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नमन परिवार के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी पीयूष पांडेय से की शिष्टाचार मुलाकात, दी सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं
इस समारोह में भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिनमें जिप सदस्य प्रहलाद महतो, जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जयसवाल, संजय सिन्हा, नीरज सिन्हा, राजू अग्रवाल, नागेश्वर सिंह, भोला प्रसाद, पप्पू सिन्हा, रितेश कुमार सिन्हा, संटु सिंह, रवि स्वर्णकार और चंदन सिन्हा शामिल थे. उन्होंने मिलकर राज्य की उन्नति और लोगों के कल्याण के लिए काम करने का संकल्प लिया. इस धार्मिक आयोजन ने क्षेत्रवासियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और सामूहिक रूप से खुशहाली की कामना की गई.