फतेह लाइव रिपोर्टर
बारीगोड़ा में नायके बाबा सनियल हो के नेतृत्व में आज जाहेर स्थित पूजा स्थल पर साफ सफाई के साथ साथ साड़ीम दालोब का काम सुचारू रूप से किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से गांव के माझी बाबा रमेश मुर्मू, लोबो सोरेन, कुशो सोरेन, राजेश मार्डी, मिल्टन हो, सुखराम बिरूली आदि मौजूद थे.