• एकलौती बेटी पर दुखों का पहाड़ टूटा, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मटिहाना स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ-49 के सर्विस रोड पर रविवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के अनुसार, भंडासोल गांव निवासी श्रीनिवास पांडा (45) अपनी पत्नी सावित्री पांडा (36) के साथ अपने ससुराल पंचरूलिया से लौट रहे थे. जैसे ही वे भाई-भाई होटल के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ओडी 14जी 6343 ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. श्रीनिवास पांडा का हाथ टूट गया, जबकि उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें Potka : प्लस टू शिक्षक संघ ने पहाड़भांगा में किया वनभोज, पोटका विधायक हुए शामिल

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल श्रीनिवास को एक टेंपो के माध्यम से बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में पीआरएम मेडिकल कॉलेज बरिपदा रेफर कर दिया गया. बहरागोड़ा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दुर्घटना के बाद श्रीनिवास पांडा की एकलौती बेटी प्रियंका पांडा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. प्रियंका बहरागोड़ा टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट (विज्ञान संकाय) की प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. मां की मौत के बाद प्रियंका और उनके परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा. लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version