फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बहरागोड़ा प्रखंड के माटीहाना पंचायत अंतर्गत कोकमारा गांव के समीप चाकुलिया बहरागोड़ा मुख्य सड़क के किनारे खोड़ी मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से घटनास्थल पर 3 महिला मजदूर की मौत हो गई है और 4 महिला मजदूर घायल हुए हैं. सभी घायल महिलाओं को इलाज के लिए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. सभी 4 मजदूरों की इलाज चल रही है. बताया जाता है कि सभी महिलाएं भूतिया पंचायत के बनिया कुंदर गांव निवासी है. सूचना पाकर तत्काल बहरागोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार तथा अंचल पदाधिकारी भोले शंकर महतो दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : स्कूली बच्चों ने देश की सुरक्षा व्यवस्था और नियंत्रण के बारे में जाना

घर के लिपाई-पोताई के लिए मिट्टी खोद रहे थे मजदूर

उन्होंने तुरंत जेसीबी मंगवाकर घायलों को तथा मृतको को मिट्टी से बाहर निकाल कर घायलों को 108 एँबुलेंस की मदद से बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया. जानकारी के अनुसार खोड़ी मिट्टी खुदाई कर के बोरे में भर कर घर के लेपन कार्य में प्रयुक्त होने के लिए मजदूर खुदाई कर रहे थे. इस दौरान अचानक मिट्टी धंस गई जिससे मजदूरों मिट्टी में दब गए. इस घटना में 3 महिला मजदूर मिट्टी में दबने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा 4 महिला मजदूर घायल हो गई.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version