जमशेदपुर।
हरियाणा के मेवात की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री चंद्रिका भगत एवं बजरंग दल के संयोजक मुन्ना दुबे ने संयुक्त रूप से कहा कि श्रावण मास के उपलक्ष में भगवान शिव की आराधना के निमित्त यात्रा में पहुंचे हिंदू जन समुदाय पर जिहादी आतंकियों के द्वारा हमला अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना के विरोध में बुधवार को झारखंड के सभी जिला केंद्रों में जिहादी आतंकियों का पुतला दहन किया गया. इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर महानगर ने भी साकची गोल चक्कर में पुतला दहन किया.
विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री चंद्रिका भगत ने कहा कि श्रावण में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं. कल लगभग 20-25 हजार हिंदू श्रद्धाल पहुंचे हुए थे. महानगर मंत्री ने कहा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर उपद्रवियों ने गोलियां, पेट्रोल बम व पत्थर से बर्बरता पूर्वक हमला एवं दर्जनों वाहनों एवं घरों में आगजनी करना, हिंदू आस्था पर कड़ा प्रहार है. उपद्रवियों ने निहत्थे श्रद्धालुओं के साथ-साथ प्रशासन पर इस तरह का सुनियोजित हमला कर अपनी जिहादी मानसिकता को उजागर किया है.
जिहादी मानसिकता के कारण ही मोहर्रम के जुलूस में पलामू सहित झारखंड के कई जिलों में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पर भी छेड़खानी की गई.
इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर जिला मंत्री चंद्रिका भगत, विभाग मातृ शक्ति प्रमुख चंदना दत्ता, जिला सह मंत्री डॉ,भोला लोहार, जिला बजरंग दल संयोजक मुन्ना दुबे, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख कन्हैया पांडेय, बजरंग दल विद्यार्थी प्रमुख सौरभ घोष, गौरक्षा प्रमुख अनिरुद्ध गिरी, मनोज शर्मा, राकेश चौबे आदि सम्मिलित हुए.