जमशेदपुर।






































कदमा दंगा मामले में जेल में बंद बजरंग दल सिंहभूम विभाग के बजरंग दल संयोजक जनार्दन पांडे को झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत दी गई थी. जमानत मिलने के बाद मंगलवार संध्या 5:30 बजे वे जेल से रिहा हुए. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके स्वागत में घाघीडीह जेल के बाहर इंतजार कर रहे थे. बाहर आते ही भगवा वस्त्र माला के साथ उनका स्वागत किया गया. इस दौरान जनार्दन पांडे ने कहा कि वे धर्म के कार्य के लिए जेल गए थे और इस प्रकार के कार्य के लिए अगर उन्हें भविष्य में भी किसी चुनौती का सामना करना पड़े जो वह करने के लिए तैयार हैं. प्रशासन के तरफ से किए गए अन्याय से वे काफी आहत हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी षड्यंत्र के तहत तमाम हिंदूवादी नेताओं को एक साथ जेल भेजने का कार्य किया गया है, जो कि सत्ताधारी पक्ष के द्वारा किए गए अन्याय और हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.