फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर बार एसोसिएशन चुनाव में उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुधीर कुमार पप्पू को वकील समुदाय का भरपूर समर्थन मिल रहा है और समर्थकों का दावा है कि वे रिकार्ड मतों से विजयी होंगे। सुधीर कुमार पप्पू ने अपना प्रचार अभियान तेज किया हुआ है और इस क्रम में वे वरीय अधिवक्ता मनोरंजन दास, अमरजीत कौर विश्वास, डीके विश्वास, तापस मित्रा, पी एन गोप, एसके स्वाइन, जॉली दास, जयप्रकाश, आर सी पांडेय आदि वरीय अधिवक्ताओं के साथ ही सैकड़ों अधिवक्ताओं से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हुए नजर आए। बार भवन पुरानी बिल्डिंग, चैंबर बिल्डिंग, ओल्ड कोर्ट के नए एवं पुराने बार भवन के एक-एक वकीलों से मिले और उनसे भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद मांगा।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : को-ऑपरेटिव कॉलेज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सह एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया

अधिवक्ता बबीता जैन के अनुसार पूर्व में बिना किसी पद के होते हुए भी अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा एवं मांगों को मुखर होकर उठाते रहे हैं। उनके हक प्राप्ति के लिए न्यायिक पदाधिकारी एवं प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते रहे हैं। अधिवक्ता बाबू दा के अनुसार अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के पूर्व के कार्यों को देखते हुए हमें अपना सक्रिय सहयोग उन्हें देना चाहिए।

वकीलों से मिल रहे सक्रिय सहयोग से जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार उपाध्यक्ष पद में उनका क्रम संख्या पांच है और वह अधिवक्ताओं की मांगों एवं समस्याओं के निदान के लिए जुझारू रूप से मुखर रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि अबकी बार मौका देकर उनके कार्यों को बल देने का कार्य अधिवक्ता भाई-बहन करेंगे। अभियान में उनके साथ कुलविंदर सिंह, राहुल प्रसाद विक्रम भाई, बबीता जैन, विवेक कुमार आदि शामिल थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version