फतेह लाइव, रिपोर्टर

घाटशिला प्रखंड के जोड़िशा पंचायत के चुरिन्दा गांव में सोमवार को वज्रपात की चपेट में आने से 62 वर्षीय बसंती महतो और उनकी 13 वर्षीय नतनी काकुली महतो की मौत हो गई. काकुली महतो 8वीं क्लास की छात्रा थी. दोनों तालाब के किनारे बकरियां चरा रहे थे, तभी अचानक वज्रपात हुआ और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दोनों को स्थानीय लोग अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें  : Jamshedpur : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा नेता दिनेश कुमार का बयान – ‘मोदी है तो मुमकिन है’

स्थानीय नेताओं ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई

घटना के बाद घाटशिला के झामुमो विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत और अन्य स्थानीय नेता जैसे नगर अध्यक्ष विकास मजूनदार, काजल डॉन, सुशील मार्डी, अंकुर कावरी और कई अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version