फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखंड के जोड़िशा पंचायत के चुरिन्दा गाँव मे बुधबार को बज्रपात के चपेट में आकर 62 वर्षीय बसंती महतो और उनकी 14 वर्षीय नतनी काकुली महतो की मौत हो गई. काकुली महतो आठवीं क्लास की छात्रा थी. दोनों तालाब के किनारे बकरियां चरा रहे थे,तभी अचानक बज्रपात हुआ और उनके मौके पर ही मौत हो गई. दोनों को स्थानीय लोग अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे.जांच चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
झामुमो नेताओं ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई
घटना के बाद घाटशिला के बिधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत नगर अध्यक्ष बिकास मजून्दर, काजल डॉन, सुशील मार्डी, अंकुर कावरी,सुरजीत सिंह तथा सैकड़ो झामुमो कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुँचे और शोक संतप्त परिबार के प्रति संवेदना जताई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपे गए.