फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजे शुक्रवार, 5 अप्रैल को आने वाले हैं। नतीजे से पहले भारतीय शेयर बाजार ने नए रिकॉर्ड स्तर को टच किया है. गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 350.81 अंक बढ़कर 74,227.63 के अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 74,501.73 से 73,485.12 अंक के दायरे में रहा. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजे 5 अप्रैल को आने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मतदाता अभियान के तहत उपायुक्त कार्यालय में जले साढ़े 7 सौ दीप
निफ्टी भी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 80 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,514.65 के अपने नए शिखर पर पहुंच गया. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 बढ़त के साथ बंद हुए. इस तेजी के साथ बाजार पिछले दो सत्र की गिरावट से उबरने में सफल रहा. सेंसेक्स का पिछला उच्चतम स्तर सात मार्च को 74,119.39 अंक का दर्ज किया गया था. वहीं निफ्टी का पिछला रिकॉर्ड 22,493.55 अंक का था.