फतेह लाइव, रिपोर्टरI
संत कुटिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जसवीर सिंह संधू ने अपनी नई कमेटी की घोषणा रविवार को की। इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, हरजिंदर सिंह, चंचल सिंह, अमरीक सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे। इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारीयो ने संत कुटिया गुरुद्वारा के नए प्रधान जसवीर सिंह संधू एवं उनके अन्य पदाधिकारीयो को शॉल एवं सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में नई कमेटी को बधाई दी और आशा प्रकट की जसवीर सिंह संधू के नेतृत्व में गुरु घर का काम सुचारू रूप से और अच्छे तरीके से होगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान स्वर्गीय सरदूल सिंह की पत्नी सुखवंत कौर एवं स्वर्गीय जवाहर सिंह की पत्नी भजन कौर को भी सेंट्रल कमेटी द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी निर्मल सिंह, कमलजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरचरण सिंह, शरणजीत कौर, मनजीत कौर, शीला कौर, सतबीर कौर आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे।