- धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया पावन पर्व
फतेह लाइव, रिपोर्टर


पोटका प्रखंड के जुड़ी गांव में वासंती पूजा के शुभ अवसर पर अष्टमी के दिन रात्रि 7.30 बजे माताजी आश्रम द्वारा भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया. इस संध्या में कमल कांति घोष, सुनील कुमार दे, भास्कर दे, तड़ित मंडल, रेवा गोस्वामी, पतित पावन दास, प्रवीर दास, शिखा चटर्जी, तपन मंडल सहित अन्य कलाकारों ने भक्तिमय गीतों से वातावरण को आस्थापूर्ण बना दिया.
इसे भी पढ़ें : Potka : हरिणा मुक्तेश्वर धाम में भुइंया समाज की बैठक आयोजित
वासंती पूजा के महत्व पर दिलचस्प चर्चा
इस अवसर पर सुनील कुमार दे ने बताया कि वासंती पूजा असली दुर्गा पूजा है, जिसकी शुरुआत सत्य युग में राजा सूरत और समाधि द्वारा मेधस मुनि के आश्रम में हुई थी. यह पूजा वसंत काल में आरंभ हुई थी, इसी कारण इसे वासंती पूजा कहा जाता है. कार्यक्रम में पूर्व विधायक मेनका सरदार, स्वपन मंडल, महितोष मंडल, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमापूर्ण बना दिया.