• लेडीज सिंगर सलोनी ने भक्ति भरे गीतों से किया दर्शकों का मनोरंजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड स्थित ग्राम घोंसे में मां मथुरासिनी पूजा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस भव्य आयोजन में ओंकार पाण्डेय ग्रुप्स के द्वारा प्रस्तुत भक्ति जागरण कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. विशेष रूप से, लेडीस सिंगर मिस सलोनी ने अपनी भक्ति गीतों से रात भर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. भजनों में बाबा भोलेनाथ, माता शेरावाली सहित अन्य देवी-देवताओं के सुंदर और भावुक भजनों ने एक अलौकिक वातावरण बना दिया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बिरसानगर में वृद्ध ने फांसी लगाई, सुरक्षा गार्ड का करता था काम

पूजा महोत्सव में समाज के सभी वर्गों का हुआ समावेश

इस पावन अवसर पर जमुआ विधानसभा के पूर्व विधायक केदार हाजरा, JMM के प्रखंड सचिव मोजाहिद अंसारी सहित कई सम्मानित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजकों को आभार व्यक्त करते हुए समाज सेवियों और गांव के लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. इस अवसर पर माहुरी समाज के सदस्य और विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और इसे और भी भव्य बनाया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version