फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कल देश के विभिन्न दलित संगठनों ने कोर्ट के फैसले का विरोध करने के लिए भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद को देशभर के दलित संगठनों के साथ साथ कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन देने का फैसला किया है, जिनमें बहुजन समाजवादी पार्टी भीम आर्मी, भारत आदिवासी पार्टी सहित कई दल शामिल हैं। साथ ही कांग्रेस, आरजेडी समेत कई अन्य पार्टियाँ भी बंद का समर्थन कर रही हैं।
बंद के दौरान अस्पताल और एंबुलेंस जैसी आवश्यक सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज, और बैंक भी खुले रहने की संभावना है, क्योंकि इनके बंद होने के संबंध में अब तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। आपातकालीन सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, और नागरिकों को इन सेवाओं का लाभ मिलता रहेगा। हालांकि, भारत बंद का देश के विभिन्न हिस्सों पर असर देखने को मिल सकता है, लेकिन कुछ जरूरी सेवाएं बिना बाधा के जारी रहेंगी ।