फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में भोजपुरी की बढ़ावा के बढ़ रहे ठंढ़ को देखते हुए जाड़ा स्पेशल परिवारिक गीत की धूम मचा रहा है। शहर के एक से बढ़कर एक कलाकार उभरते सितारों में से एक है जो इस एलबम में काम किये है। इस एल्बम में गाँव के बोरसी की बखान की गई है, जिसका जाड़ा में एक साथ सभी लोग मिल कर अगिया ताप कर आनंद ले रहे हैं।

इस गीत में स्वर गोल्डी यादव व बिकेश सहाय ने दिया है, जबकि गीत को बिजेन्द्र कुमार ने लिखा है। वहीं म्यूजिक रविन्द्र कुमार ने दिया है। इस एल्बम में मुख्य भूमिका में सरिता एवं राम कुमार ठाकुर के साथ अंकिता सिंह, बिजेन्द्र कुमार, दुलाल चंद पति, रोहित अग्रवाल एवम योगेंद्र कुमार ने निभाया है।
इसकी वीडियो एवम मिक्सिंग कृष्णा कर्मकार ने की है। इसकी शूटिंग जमशेदपुर के भिन भिन क्षेत्रो में की गई है। इसे तीखा म्यूजिक जेएसआर चैनल के माध्यम से रिलीज किया गया है। जाड़ा में लोग इस गीत की खूब सराहना कर रहे हैं। इस चैनल में नए कलाकारों को मौका प्रदान किया जाता है।


