जगन्नाथपुर।






































सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जगन्नाथपुर का शुक्रवार को भूमिपूजन का कार्यक्रम हुआ. ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों का पठन पाठन अच्छे ढंग से हो तथा उन्हें अपने क्षेत्र में ही एक अच्छा विद्यालय मिले. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए ही इस विद्यालय की स्थापना की जा रही है. भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री परिवहन, अनुसूचित जनजाति, चंपई सोरेन, विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, अध्यक्ष जिला परिषद बारी मुर्मू , जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार, विद्या विकास समिति झारखंड के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी, मुख्य वक्ता विद्या भारती उत्तरी पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्याली राम, जमशेदपुर की जिला पार्षद कविता परमार, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अरविन्द सिंह, प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय तथा विद्यालय के आचार्य उपस्थित थे.
प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम
सर्वप्रथम पूजा पाठ के बाद अतिथियों द्वारा नारियल फोड़कर और ईंट रखकर विधिवत शिलान्यास किया गया. उसके बाद मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंत्री चंपई सोरेन ने सरस्वती शिशु मंदिर जगनाथपुर के भूमिपूजन होने पर सभी लोगों को बधाई दी और भरोसा जताया कि यह विद्यालय यहां के बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा.
सांसद विद्युत वरण ने सहयोग का दिया आश्वासन
विद्युत महतो ने भी जल्द निर्माण होने की शुभकामना देते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. अतिथियों के साथ साथ सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया. बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. स्थानीय कलाकारों द्वारा नगाड़ा बजाया गया, जिस पर उपस्थित सभी महिलाओं ने सामूहिक नृत्य किया. संचालन प्रधानाचार्य रंजय कुमार रॉय तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष अरविंद सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधन समिति के साथ साथ विभाग सचिव तुलसी जी की भूमिका सराहनीय रही.