जमशेदपुर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बीबी कमलजीत कौर को नामदाबस्ती गुरुद्वारा में सम्मानित किया गया. सभा में फिर चेयरमैन बनाये जाने और समाज हित में किये जा रहे कार्यों को देखते हुए उन्हें यह मान प्रदान किया गया. यह सम्मान सिख स्त्री सत्संग सभा यूनिट ने किया. इसके साथ ही लोकल यूनिट की प्रधान बीबी बलविंदर कौर को भी सेंट्रल में मीत प्रधान बनाये जाने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. गुरुद्वारा में श्री गुरु हरिकृष्ण जी के प्रकाश दिहाड़े को लेकर विशेष समागम किया गया था.
जहां यह सम्मान समारोह किया गया. इस दौरान गुरवाणी कीर्तन भी गायन हुआ और संगत के बीच खीर का प्रसाद वितरण किया गया. बीबी कमलजीत कौर ने कहा कि पूर्व से भी बढ़ चढ़कर वे गुरु घर व समाज की सेवा करेगी. मौके पर गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र सिंह बोझा, महासचिव दलजीत सिंह, प्यारा सिंह, जसबीर सिंह काला, रंजीत सिंह और सभा की जसबीर कौर, आशा कौर, बेवी कौर, तरसेम कौर आदि सदस्य शामिल थीं.