फतेह लाइव, डेस्क.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से विस्फोट हो गया. और इस विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग मलबे में दब कर घायल होने की खबर है. मरने वाले में कंपनी के मालिक व उनकी पत्नी भी शामिल है. मरने वाले की संख्या में बढोतरी हो सकती है.

मामला लखनऊ के गुडंबा इलाके के बेहटा गांव का बताया जा रहा है. जहां दीपावली के लिए पठाखे तैयार किये जा रहे थे. इसी बीच रविवार को दोपहर के 12 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई. घटना के बाद फैक्ट्री में रखे पटाखों में विस्फोट होने शुरू हो गया और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई.

इस घटना में कई लोग मलबे में दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुलाकर आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने मामले की जांच की और बताया है कि विस्फोट के असली कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस अभी जांच कर रही है. वहीं मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version