फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची में विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध कैश के संदेह में पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई की है। इस बार नामकुम स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी के संचालक के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन संभावित ठिकानों पर भारी मात्रा में कैश मौजूद है, जिसका इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया जाएगा। सूचना पर पुलिस नामकुम स्थित यूनिवर्सिटी, कलावती अस्पताल और संचालक के आवास पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।