घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू व जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने भी थामा झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन, सरायकेला से गणेश महाली बनेंगे कैंडिडेट, लुइस मरांडी और चुन्ना सिंह की भी इंट्री
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कोल्हान टाइगर कहे जाने वाले चम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने और खासकर घटशिला से चम्पाई के बेटे बाबूलाल सोरेन को टिकट दिए जाने के बाद एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है.
दरअसल, कोल्हान में शुन्य का आंकड़ा झेल रही भारतीय जनता पार्टी के के लिए सोमवार का दिन अच्छा नहीं रहा. घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी जमशेदपुर जिला परिषद के अध्यक्ष बारी मुर्मू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया.
पूर्ब भाजपा बिधायक लक्ष्मण टुडू झामुमो का दामन थामा
बहरागोड़ा विधानसभा सीट अचानक से हॉट हो गयी है. झामुमो ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती का टिकट काट दिया है. समीर मोहंती जमशेदपुर लोकसभा सीट से झामुमो के प्रत्याशी थे, लेकिन वे चुनाव हार गये थे. समीर मोहंती का एरिया में जनाधार घटना की रिपोर्ट के बाद झामुमो ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. यहां से भाजपा अपना टिकट फाइनल कर चुकी है और डॉ दिनेशानंद गोस्वामी को टिकट दे चुकी है. ऐसे में समीर मोहंती को बदल दिया गया है. बताया जाता है कि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को फिर से झामुमो में इंट्री दे दी गयी है.
भी थामा झामुमो
कुणाल षाडंगी ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनको टिकट देने की लगभग घोषणा हो गयी है. बताया जाता है कि कुणाल षाडंगी अब झामुमो के प्रत्याशी होंगे. कुणाल पहले भी झामुमो में थे, लेकिन 2019 के चुनाव में वे भाजपा में शामिल हो गये थे। रांची में सीएम आवास से निकलने के बाद कुणाल सारंगी ने विशेष बातचीत में कहा की बहरागोड़ा विधानसभा से किसी से टिकट मिलेगा या प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन तय करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 2019 के चुनाव में कोल्हान में जो भाजपा की स्थिति थी वह 2024 में भी वही रहेगी बता दें कि 2019 के चुनाव में कोल्हान में भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाई थी एक बार फिर से उनको झामुमो में इंट्री करा दी गयी है. उनके अलावा लुइस मरांडी को जामा से झामुमो टिकट देने वाली है. लुइस मरांडी ने भाजपा छोड़ दी है. वे पहले भाजपा सरकार में मंत्री थी. वहीं, सरायकेला से गणेश महाली की इंट्री झामुमो में हो गयी है और वे सरायकेला से विधानसभा में प्रत्याशी होंगे. सारठ विधानसभा सीट से भाजपा के चुन्ना सिंह को टिकट झामुमो देने जा रही है. यह चार बड़े फैसले झामुमो ने किये है, जिसकी अधिकारिक घोषणा शेष है.