- लालू यादव के करीबी बताए जाते हैं विधायक
फतेह लाइव रिपोर्टर
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक निजी सहकारी बैंक से ऋण वितरण में कथित घोर अनियमितताओं के संबंध में बिहार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राजद नेता आलोक कुमार मेहता से जुड़े 18 स्थानों पर तलाशी की जा रही है. समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक मेहता को राजद प्रमुख लालू प्रसाद का करीबी माना जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना और हाजीपुर (बिहार) में नौ स्थानों, दिल्ली में एक स्थान, कोलकाता में पांच और उत्तर प्रदेश में चार स्थानों पर एक साथ तलाशी ली जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिदगोड़ा में नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह राज्य की राजधानी में मेहता के विधायक फ्लैट को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. जब ईडी अधिकारी अदालत का आदेश लेकर पहुंचे तो मेहता अपने आवास पर मौजूद थे. यह जांच वैशाली शहरी विकास सहकारी बैंक से लगभग 85 करोड़ रुपये के ऋण वितरण से संबंधित है. विधायक मेहता 2012 तक बैंक के अध्यक्ष-सह-प्रवर्तक के रूप में कार्यरत थे. प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि ईडी राजद सदस्य और पूर्व मंत्री आलोक कुमार से जुड़े 18 स्थानों पर तलाशी कर रही है.