- करीब ₹50,000 लेकर फरार हुए अपराधी, सीसीटीवी में ब्लैक पल्सर बाइक पर भागते नजर आए
फतेह लाइव, रिपोर्टर


























पाथरडीह न्यू माइंस की रहने वाली श्रेया सुपकार, जो गुरु नानक कॉलेज धनबाद की छात्रा हैं, अपने पिता उत्तम सुपकार के साथ डिगवाडीह स्टेट बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही थीं. इसी दौरान हड़ताल्ला अंबेडकर चौक के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने उनका पर्स और मोबाइल छीनने का प्रयास किया. मोबाइल नहीं छीन सके, लेकिन पर्स लेकर फरार हो गए, जिसमें करीब ₹50,000 की राशि थी. अपराधी अजमेरा होते हुए पाथरडीह स्टैंड की ओर भागे. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में ब्लैक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक तेज गति से भागते नजर आए हैं. पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह में करंट लगने से गाय की मौत, जेडीयू नेताओं की पहल पर मिला मुआवजा